उंदरी ओगणा पानरवा के भील राजा

#ऊंदरी #ओगणा_पानरवा के भील राजा #राजा_बालव_भील एवं #राजा_देवा_भील ने बप्पा रावल को राजा बनाने में सहयोग किया था ।

उस समय #ऊंदरी एवं #ओगणा_पानरवा में इन्ही दो भील राजाओं का शासन था



#राणा_पुंजा_भील को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है वो निंदनीय मेवाड़ पर आक्रमण के समय जब सभी राजपूत राजाओं ने मेवाड़ व महाराणा प्रताप के परिवार से मुंह मोड़ लिया था तब मुसीबत के समय #भीलों में महाराणा परिवार व मेवाड़ का साथ दिया ।

#महाराणा_प्रताप व उनके परिजनों को अपने क्षेत्रों में सुरक्षित रखा उनको खाना खिलाया उनके लिए युद्ध लड़े ।

#भीलों के इस समर्पण भाव के कारण ही आज भी मेवाड़ के राजचिन्ह पर एक तरफ राणा_पुंजा_भील तथा दूसरी तरफ महाराण प्रताप है ।


जिस प्रकार से #राणा_पुंजा_भील के इतिहास के साथ एक परिवार विशेष छेड़छाड़ कर रहा है वह निन्दनीय कृत्य है आज मेवाड़ में जो भील राजपूत प्रेम बना हुआ है ऐसी ही लोगों के कारण वह प्रेम अप्रेम में बदल रहा है इनके कारण दो समुदायों के बीच मे टकराव की स्तिथि ना बने वर्षो पुराना प्रेम और स्नेह ऐसे ही बना रहे में प्रकृति से प्रार्थना करूँगा की जो भी दो समुदायों में टकराव पैदा करना चाहते है प्रकृति उन्हें सदबुद्धि देवे ।।


सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भील बालिका कालीबाई का बलिदान