हल्दीबाई भील
#हल्दी_बाई_भील_ का 446 वाँ बलिदान दिवस
#18_जून_1576●
आज ही के दिन (खमनोर की घाटी/ हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ के आत्मसम्मान के लिए लड़ते हुए पहला रक्त व अपने प्राणों का बलिदान देने वाली एक मात्र महिला वीरांगना #हल्दीबाई_भील को उनके बलिदान दिवस पर शतः शतः नमन ।।
#हल्दीबाई_भील के बलिदान की वजह से ही खमनोर की उस घाटी को #हल्दीबाई_भील के सम्मान में हल्दीघाटी कहा जाने लगा ।।
मुझे गर्व है कि में भारत के उस #भील_समुदाय से आता हूँ जिसने मेवाड़ ही नही भारत देश के लिए कही बलिदान दिए बस अफसोस इस बात का होता है कि #भील_महापुरुषों को इतिहास में वो स्थान नही मिला जिनके वे हक़दार थे ।।
वर्तमान में कुछ नालायक लोग जो #राणा_पुंजा_भील के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे में उनको सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि अगर मरे मुर्दों को उखाड़ोगे तो तुम्हारे बाप दादा भी #भील ही निकलेंगे ।।
इसलिए अपने ओरिजनल बाप से मत उलझो वरना कही शक्ल दिखाने लायक नही बचोगे ।।
सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा
President of India Narendra Modi PMO India Amit Shah Arjun Munda Ministry of Tribal Affairs, Government of India National Commission for Scheduled Tribes
Kalraj Mishra Ashok Gehlot महेन्द्रजीत सिंह मालवीया Arjun Singh Bamaniya Ganesh Ghogra Raghuveer Singh Meena Kanakmal Katara Arjun Lal Meena Rajkumar Roat विधायक चौरासी Ramila Hurting Khadiya Pratap Lal Gameti Nagraj Meena Kanhaiya Lal Meena Ramlal Meena Dr B D Kalla
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें