आदिवासी भील समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
भील समाज के मुदे
चित्तौड़गढ़ के सर्व भील समाज के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान भील समाज विकास समिति के नेतृत्व में आज 17:00 6 2022 को मुख्यमंत्री महोदय के नाम राज्यपाल महोदय के नाम एवं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जी के नाम दिया ज्ञापन और अपनी मांग रखी गई की डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ उदयपुर ग्रामीण एवं सहरिया जनजाति के तर्ज पर चित्तौड़गढ़ राजसमंद भीलवाड़ा एवं मावली तहसील वल्लभनगर तहसील के समझते जनजातीय समाज को भी आरक्षण दिया जावें आरक्षण के हिसाब से हर क्षेत्र में उनकी नियुक्ति हो क्योंकि हम भी तो आदिवासी भील समाज जन जाति से हैं तो देश आजाद हुए 75 साल हो गए हैं तो आरक्षण से हमें वंचित क्यों रखा जा रहा है सहरिया जनजाति की तर्ज पर हमें भी आरक्षण दिया जाए हर क्षेत्र में ताकि हमारा भी विकास होगा और हमें भी हमारा हक मिले इस प्रकार मांग की और ज्ञापन दिया
फोटो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें