संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तिर धनुश के फोटो

चित्र
 

विश्व आदिवासी दिवस 2022

 आज चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्तिथ राणा पूंजा भवन में भील समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह जिला मुख्यालय पर ही मनाया जाएगा । बैठक में  खेमराज जी भील भट्ट कोटड़ी, शंभुलाल जी भील सेगवा, गोपाल जी भील आकोड़िया, राजुभाई भील पार्षद, नारायण जी भील नगावली, उदयलाल जी भील सरपंच भावलिया, हितेश भाई भील आंतरी, नारायण जी भील हट्टीपुरा, सुरजमल जी भील घटियावली , श्यामलाल जी भील ओछड़ी, नारायणी बाई भील सामाजिक कार्यकर्ता, उदय लाल जी भील रावतभाटा, कमलेश जी भील चितौड़गढ़ , मदन लाल जी भील आदि भील समाज के प्रतिनिधियों मौजूद रहे । #हितेश_भील_चित्तौड़गढ़ । सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा  आदिवासी नारायण भील निम्बाहेडा

भील प्रदेश की मांग ज्ञापन व भील प्रदेश संदेश वाहन यात्रा

 *जय जोहार साथीयों*         🙏🙏🙏 *भील प्रदेश मांग ज्ञापन व भील प्रदेश संदेश वाहन यात्रा* 💐 1. *साथीयों प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भील प्रदेश की मांग को लेकर 15 जुलाई को ज्ञापन दिया जाएगा।* 💐 *जिसमें अनुसूचित क्षेत्र  राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के सभी आदिवासी गणवीर/वीरांगनाओं को अधिकतम जोश, उमंग, सक्रियता से पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा भाग लेना है।* 🌺 2. *ठीक उसी जोश, उमंग, सक्रियता से 17 जुलाई 2022 "भील प्रदेश संदेश वाहन यात्रा" (मानगढ़ धाम) में भी बढ़- चढ़कर भाग लेना है।   इस यात्रा की पूर्व तैयारी में हमको आदिवासी तीन नेजा(सफेद,लाल,हरा(चांद सूरज वाला)) अभी से तैयार कर लेना है।, अपने गांव की नदी का  बहता पानी, बोतल में भरकर मानगढ़ धाम को पवित्र करने हेतु ले जाना है।* ☝️☝️☝️ 🌷 *उक्त दोनों कार्यक्रम के प्रचार - प्रसार एवं संवैधानिक जनजागृति  को लेकर जिम्मेदार साथी प्रत्येक गांव/मोहल्ले में पॉकेट मीटिंग जारी कर लेवे।* *जय जोहार* *जय आदिवासी* *जय भील प्रदेश* *उलगुलान जारी रहे।*      ...

क्रांतिकारी श्री अल्लुरी सीताराम राजु जी की जयंती

चित्र
  भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों  का बलिदान करने वाले सन 1922-24 में रम्पा आंदोलन की आवाज बुलंद करने वाले महान आदिवासी क्रांतिकारी श्री अल्लूरी सीताराम राजू जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन... * * सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा *