भील प्रदेश की मांग ज्ञापन व भील प्रदेश संदेश वाहन यात्रा
*जय जोहार साथीयों*
🙏🙏🙏
*भील प्रदेश मांग ज्ञापन व भील प्रदेश संदेश वाहन यात्रा*
💐 1. *साथीयों प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भील प्रदेश की मांग को लेकर 15 जुलाई को ज्ञापन दिया जाएगा।*
💐 *जिसमें अनुसूचित क्षेत्र राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के सभी आदिवासी गणवीर/वीरांगनाओं को अधिकतम जोश, उमंग, सक्रियता से पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा भाग लेना है।*
🌺 2. *ठीक उसी जोश, उमंग, सक्रियता से 17 जुलाई 2022 "भील प्रदेश संदेश वाहन यात्रा" (मानगढ़ धाम) में भी बढ़- चढ़कर भाग लेना है। इस यात्रा की पूर्व तैयारी में हमको आदिवासी तीन नेजा(सफेद,लाल,हरा(चांद सूरज वाला)) अभी से तैयार कर लेना है।, अपने गांव की नदी का बहता पानी, बोतल में भरकर मानगढ़ धाम को पवित्र करने हेतु ले जाना है।*
☝️☝️☝️
🌷 *उक्त दोनों कार्यक्रम के प्रचार - प्रसार एवं संवैधानिक जनजागृति को लेकर जिम्मेदार साथी प्रत्येक गांव/मोहल्ले में पॉकेट मीटिंग जारी कर लेवे।*
*जय जोहार*
*जय आदिवासी*
*जय भील प्रदेश*
*उलगुलान जारी रहे।*
*निवेदक*
*भील आदिवासी मांगीलाल ननामा*
*राष्ट्रीय संयोजक*
*भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा,इंडिया*
*मो.8003349492*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें