आज चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्तिथ राणा पूंजा भवन में भील समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह जिला मुख्यालय पर ही मनाया जाएगा । बैठक में खेमराज जी भील भट्ट कोटड़ी, शंभुलाल जी भील सेगवा, गोपाल जी भील आकोड़िया, राजुभाई भील पार्षद, नारायण जी भील नगावली, उदयलाल जी भील सरपंच भावलिया, हितेश भाई भील आंतरी, नारायण जी भील हट्टीपुरा, सुरजमल जी भील घटियावली , श्यामलाल जी भील ओछड़ी, नारायणी बाई भील सामाजिक कार्यकर्ता, उदय लाल जी भील रावतभाटा, कमलेश जी भील चितौड़गढ़ , मदन लाल जी भील आदि भील समाज के प्रतिनिधियों मौजूद रहे । #हितेश_भील_चित्तौड़गढ़ । सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा आदिवासी नारायण भील निम्बाहेडा